bengal

पहले चरण में मतदान पर अमित शाह बोले, 30 में 26 सीट भाजपा जीतेगी, ममता ने कहा, रसोगुल्‍ला  मिलेगा!

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में भारी मतदान को हवाला देते हुए दावा किया कि भाजपा इन 30 सीटों में से 26 पर जीत दर्ज करेगी। उन्‍होंने कहा कि मतदान के भारी प्रतिशत बता रहे हैं कि प. बंगाल में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी।  लेकिन बीजेपी की जीत के दावे को खारिज करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि मतगणना के बाद जनता का फैसला पता चल जाएगा। बनर्जी ने तंज भरे लहजे में कहा कि वह पूरा तीस 30 सीट क्यों नहीं बोले? क्या बाकी कांग्रेस और सीपीएम के लिए छोड़ दिया है? ममता ने कहा कि किसको-कितनी सीटें मिलेंगी, वह तो मतगणना के बाद पता लग जाएगा। रसोगुल्‍ला मिलेगा!

Scroll to Top