naxal

छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सली मुठभेड़ के दौरान 5 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर आ रही है। शनिवार को दोपहर बाद जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षा बल के पांच जवान शहीद हो गये। एक नक्‍सली के मारे जाने की भी खबर है। 
राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
इससे पहले, 23 मार्च को नारायणपुर जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक बस को नक्सलियों ने IED से उड़ा दिया था। उस हमले में 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे।

Scroll to Top