अपहृत कमान्‍डो को नक्‍सलियों ने छोड़ा

अपहृत कोबरा कमान्‍डो राकेश्वर सिंह मनहास को नक्सलियों ने छोड़ दिया है। राकेश्‍वर को वृहस्‍पतिवार को सात पत्रकारों और तीन स्‍थानीय गणमान्‍य लोगों के दल के सुपूर्द कर दिया गया। यह दल नक्‍सलियों से मिला। इस दल में पद्मश्री धर्मपाल सैनी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया समेत व हेमला सुखमती शामिल थे। बताया जा रहा है कि राज्‍य सरकार ने इन्‍हें मध्‍यस्‍थ के तौर पर भेजा था। साथ ही सैकड़ों की संख्‍या में ग्रामीण भी इन लोगों के साथ शामिल थे।  नक्सलियों के बुलावे पर जवान को रिहा कराने कुल 11 सदस्यीय टीम बस्तर के बीहड़ में वार्ता दल समेत पहुंची थी। राकेश्वर सिंह को छोड़े जाने की खबर के बाद उनके परिवार ने चैन की सांस ली। राकेश्वर सिंह की पत्नी ने कहा- “मैं उन लोगों को धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने उनके पति को सकुशल रिहाई सुनिश्चित कराया है। उनका ये यादगार लम्हा कभी नहीं भुलूंगी।”

Scroll to Top