भोपाल: मध्यप्रदेश में राज्यमंत्री का दर्ज प्राप्त संत कंप्यूटर बाबा ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देकर शिवराज सरकार को एक बड़ा झटका दे दिया। उन्होंने कहा कि वह समाज और संतों के हित में जो काम करना चाहते थे, नहीं कर पाए। कंप्यूटर बाबा ने संवाददाताओं से कहा, “मैं गौरक्षा, नर्मदा संरक्षण, मठ-मंदिरों के हितों में काम करना चाहता था, मगर ऐसा करने में असफल रहा। संत समाज का मुझ पर लगातार दबाव रहा, इसी चलते मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।”
कंप्यूटर बाबा ने आगे कहा कि वह अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेज रहे हैं।