गंगा-जमनी धरोहर की दुश्‍मन सरकार, विरोध में IPS ने पदक लौटाया व अन्‍य खबरें

इस बात से कौन नावाकिफ होगा कि पटना का खुदा बख्‍श लाइब्रेरी बिहार ही नहीं देश का ऐतिहासिक धरोहर है। इसे गंगा-जमुनी तहजीब की निशानी के तौर पर देखा जाता है। लेकिन अब स्‍वंय बिहार सरकार ने इसके एक हिस्‍से को विकास के नाम पर जमींदोज करने का फैसला किया है। इससे नाराज आइपीएस व पूर्व पुलिस अधिकारी अमिताभ दास ने जंग छेड़ दी है। आइपीएस दास ने एक पत्र लिखते हुए राष्‍ट्रपति को अपना पुलिस पदक लौटा दिया है। दास की शब्‍दों में कहें- ‘बिहार के नालायक मुख्‍यमंत्री नीतिश कुमार ने भ्रष्‍ट ठेकेदारों, जमीन माफिया के आदेश पर पटना की ऐतिहासिक खुदा बख्‍श लाइब्रेरी के कुछ हिस्‍सों को जमींदोज करने का फैसला लिया है।’ 

Scroll to Top