योगी सरकार का झूठ हुआ बेपर्दा..

आंकड़ों की हेरा-फेरी और राज्‍य सरकारों द्वारा आंकड़े छुपाने के मामले भी उजागर हो रहे हैं। खासकर भाजपा शासित प्रदेशों में सिलसिला यह है कि सरकारी तंत्र पर से जनता भरोसा दरकने लगता है। मामला उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार का है। ‘द वायर’ नाम वेब पोर्टल के अनुसार, अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में कई मीडिया संस्थानों द्वारा एक खबर चलाई गई, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने उत्तर प्रदेश के कोरोना महामारी से निपटने के प्रबंधन की सराहना की थी। एक ‘अनाम’ अध्ययन के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि उस विख्‍यात यूनिवर्सिटी ने यूपी के महामारी से निपटने की रणनीति को दुनिया के श्रेष्ठ रणनीतियों में से एक बताया।..

Scroll to Top