Trending

mamta

प. बंगाल के पांचवें चरण चुनाव में 80 फीसदी वोट पड़े, ममता की फोन टैपिंग मामला.. 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान भी छिटपुट हिंसा के साथ समाप्त हुई। शाम 05:00 बजे तक करीब 80 फीसदी हुई। राज्य की 6 जिलों की 45 सीटों पर सुबह 7:00 बजे से वोटिंग की शुरुआत हुई थी, जो शाम 6।30 बजे समाप्त हुई। इसके साथ ही 319 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। दो मई को चुनाव परिणाण घोषित होंगे। शनिवार को उत्तरी 24 परगना के 16 , पूर्ब बर्दवान एवं नादिया के आठ-आठ, जलपाईगुड़ी के सात, दार्जिलिंग के पांच और कलिम्पोंग जिले की एक विधानसभा क्षेत्र पर मतदान हुआ। मतदान के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय बलों की 853 कंपनियां तैनात की गई थी, लेकिन छिटपुट हिंसा की घटना दिन भर घटती रही, हालांकि कोई बड़ी वारदात नहीं घटी है और न ही किसी की मौत की सूचना है।
इधर, चुनाव के दौरान कूचबिहार में हुई गोलीबारी संबंधी कथित ऑडियो टेप सामने आने के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शनिवार को भगवा पार्टी पर उनका टैप करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले की आपराधिक अन्वेषण विभाग (सीआईडी) से जांच कराए जाने का आदेश देंगी। शुक्रवार को भाजपा ने एक कथित ऑडियो क्लिप जारी किया था, जिसमें बनर्जी सीतलकूची से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार से कथित तौर पर यह कहती सुनाई दे रही हैं कि वह केंद्रीय बलों की गोलीबारी में मारे गए चार लोगों के शवों के साथ रैलियां करें हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने ऑडियो क्लिप को “फर्जी” करार देते हुए कहा कि इस तरह की कभी कोई बात नहीं हुई।

Scroll to Top