अंतिम संस्‍कार के संसाधन के अभाव में शवों को गंगा में फेंक रहे लोग

देश में कोरोना के कहर के बीच  बिहार के बक्सर जिले में प्रशासन ने प्रशासन ने  गंगा नदीं के महादेव घाट पर 45 शवों को देखा है। माना जा रहा है कि कोरोना से मौत होने के बाद लोग शव को जला भी नहीं रहे है, बल्कि उन्हें जैसे-तैसे अंतिम संस्कार के नाम पर गंगा में ही फेंक दे रहे हैं। गंगा नदी में शव तैर रहे हैं। तैरते शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।.. 

Scroll to Top