Trending

tanushree_nana

तनुश्री के आरोप पर नाना ने कहा ‘झूठ तो झूठ है’

मुंबई: अभिनेता नाना पाटेकर ने शनिवार को तनुश्री दत्ता के आरोपों से जुड़े सवालों पर कहा कि झूठ तो झूठ है। तनुश्री का आरोप है कि नाना ने एक दशक पहले एक फिल्म के सेट पर उनका यौन उत्पीड़न किया था। जोधपुर से यहां हवाईअड्डे पहुंचे नाना की कार को मीडिया ने चारों ओर से घेर लिया और उनसे तनुश्री के आरोपों और बयानों पर सवाल पूछे। तनुश्री का कहना है कि जब यह घटना हुई तो सत्ता में बैठे लोगों ने उनकी आवाज को दबा दिया था।

नाना ने अपनी कार में बैठने से पहले कहा, “10 साल पहले जवाब दे चुका हूं..जो झूठ है वो झूठ ही है।”

सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो के मुताबिक, शनिवार को पहले मीडियाकर्मियों ने जोधपुर में इस मुद्दे पर जब उनसे जवाब का आग्रह किया तो नाना ने माइकों को एक तरफ किनारे धकेल दिया। अभिनेता कुछ भी बोले बगैर सीधे हवाइअड्डे के अंदर चले गए। एक मीडियाकर्मी ने उनसे तीन बार सवाल पूछा कि वह चुप क्यों हैं।

नाना राजस्थान में एक फिल्म की शूटिंग के लिए ठहरे हुए थे। वह इस मुद्दे पर एक-दो दिनों में मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन कर सकते हैं। 

वर्ष 2008 में एक संवाददाता सम्मलेन में नाना ने कहा था कि उन पर लगाए गए आरोपों से वह आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने कहा था, ‘वह मेरी बेटी की उम्र की है।’

Scroll to Top