Trending

misa-bharti

मीसा भारती ने अपने भाइयों के बीच मनमुटाव की खबरों का खंडन किया

पटना: राजद से राज्यसभा सदस्य और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने अपने दोनों भाइयों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच कथित मनमुटाव की खबर का सोमवार को खंडन किया। मीसा भारती ने आरोप लगाया कि मीडिया इसे तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है।

मीसा ने सोमवार देर शाम स्पष्ट किया कि उन्होंने ये बातें 2019 के लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के कारण सामाजिक स्थिति को ध्यान में रखकर राजद कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए कही थीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा ,‘कार्यकर्ताओं को आपस का मनमुटाव दूर कर एकजुट होने के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। ख़बर बेबुनियाद है। मैं इसका पुरज़ोर खंडन करती हूं।’

मीसा ने अपनी बात को ट्वीट में स्पष्ट करते हुए कहा कि मैंने कार्यकर्ताओं में मतभेद होने और उसे भुलाकर एक होने की बात कही थी। मेरे परिवार में कोई मतभेद नहीं है। परिवार एक है।

मीसा भारती ने कहा था, थोड़ा मनमुटाव किसमें नहीं है। जब हमारे हाथ की पांच अंगुली बराबर नहीं है। हमारे परिवार में भाई-भाई में मनमुटाव है तो फिर राष्ट्रीय जनता दल तो बहुत बड़ा परिवार है। वोट की कमी राजद को नहीं है।

इस बीच, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने चारा घोटाला के मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि जिस परिवार के सभी लोग राजनीति करेंगे तो वहां ऐसा होना स्वाभाविक है। लालू का इलाज रांची में चल रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस बात को लगातार कहती रही हैं कि पिता जेल में हैं और उनके दोनों बेटे सत्ता संघर्ष में लगे हुए हैं। यह कैसी मानसिकता है।

उल्लेखनीय है कि राजद प्रमुख के जेल जाने के बाद से विरोधी दल लालू परिवार में सत्ता संघर्ष और मनमुटाव के आरोप लगाते रहे हैं जिसका तेजप्रताप और तेजस्वी खंडन करते रहे हैं। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि लालू परिवार में फूट की तलाश करना रोचक काम है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीति से लेकर मीडिया तक को इसमें बहुत रस मिलता है।

Scroll to Top