Trending

manvendra_modi

केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं : सचिन पायलट

नई दिल्ली: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। मानवेंद्र ने 22 सितंबर को भाजपा छोड़ दी थी। 

पायलट ने बताया कि वह 17 अक्टूबर को महा दुर्गाष्टमी के पावन दिन पर सुबह 10 बजे कांग्रेस में शामिल होंगे। 

राजस्थान के बाडमेर में पचपद्र में आयोजित विशाल स्वाभिमान रैली के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा छोड़ने के बाद से ही मानवेंद्र की कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें जोर पकड़ रही थी। 

सूत्रों का कहना है कि मानवेंद्र शियो से विधायक हैं और वह अपनी पत्नी के साथ कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं।

मानवेंद्र के संबंध भाजपा के साथ 2014 में ही खट्टे हो गए थे, जब पार्टी ने उनके पिता और पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह को टिकट देने से इनकार कर दिया था। 

इसके बाद जसवंत सिंह निर्दलीय चुनाव लड़े और भाजपा के उम्मीदवार से हार गए थे।

Scroll to Top