naxals

नक्सलियों का हमला, 6 वाहनों को आग लगाई

रांची: नक्सलियों ने झारखंड के हजारीबाग जिले में नहर मरम्मत कर रहे छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। चौपारण में इस कार्य को एक निजी कंपनी करा रही थी। 

पुलिस ने बताया कि कोई 25 नक्सलियों ने कंपनी के शिविर कार्यालय पर हमला किया। उस समय कर्मचारी सो रहे थे।

विद्रोहियों ने शिविर कार्यालय में खड़े वाहनों पर केरोसिन डाला और आग लगा दी।

माना जा रहा है कि वसूली की रकम अदा करने से इनकार करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया। 

Scroll to Top