Trending

cm_veerBudhuBhagat

वीर बुधु भगत के परिजनों से मिले सीएम रघुवर, उनके कच्चे मकान को पक्का बनाने का दिया निदेश

चान्हो/रांची : ग्राम चौपाल के बाद मुख्यमंत्री वीर बुधु भगत के वंशजो से मिलने गए।  मुख्यमंत्री जी ने उनसे पूछा आप सभी कच्चा मकान में रहते हैं….उपायुक्त महोदय यथाशीघ्र पक्का मकान निर्माण हेतु राशि का निर्गत करें। साथ ही, बुधु भगत जी के पिंडी के चारों खूबसूरत मार्बल या टाइल्स लगवा दें। यह सभी कार्य जल्द से जल्द होना चाहिए। इस क्रम में मुख्यमंत्री ग्रामीणों की समस्याओं को सुना उनके निराकरण का निदेश उपायुक्त व उप विकास आयुक्त को दिया। 

दो माह के अंदर बनेगा सड़क
चान्हो से सिलागाई तक करीब 7 किमी सड़क का निर्माण दो माह में कराने का भरोसा मुख्यमंत्री ने ग्राम चौपाल के दौरान ग्रामीणों को दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी सड़क से विकास के पैमाने बक आकलन होता है।

Scroll to Top