silli_silanyam

टेंडर अभी हुआ नहीं और पुल का हो गया शिलान्यास!

सिल्ली में जिला परिषद के लोगों ने शिलान्यास कार्यक्रम को खिलवाड़ बना दिया है। शिलान्यास की गरिमा  सिर्फ राजनीतिक ईर्ष्या के कारण तमाशा  बन गई है। सिल्ली स्थित चोकेसेरेंग में पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री  सुदेश महतो के कार्यकाल में  पुल बना था लेकिन भ्रष्टाचार के कारण  उद्घाटन से पहले ही बह गया था और ग्रामीणों को बरसात के दिनों में काफी परेशानीहुई थी। इस पुल का फिर से निर्माण के लिए पूर्व विधायक अमित महतो एवं वर्तमान विधायक सीमा देवी सदन में आवाज उठाते रहे, अब दबाव में आकर सरकार ने इस पूल के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की है। मजे की बात यह है कि टेंडर डालने की तारीख 8 /11/ 2018 से 19/ 11/ 2018 तक है। लेकिन 7/ 11/ 2018 को ही जिला परिषद अध्यक्ष सुकरा मुंडा , जिला परिषद सदस्य गौतम साहू और रेखा देवी ने कार्यस्थल पर शिलापट्ट लगाकर शिलान्यास कर दी। यह जिला परिषद अध्यक्ष एवं सदस्य पद का स्तर बता रहा है। ये लोग विधायक सीमा देवी द्वारा अनुशंसित योजनाओं के लिए हर जगह ऐसे ही शिलान्यास करते फिर रहे हैं।

Scroll to Top