dhanbad_suicide

चिटफंड कंपनी के धोखे से निराश युवक ने की आत्महत्या

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में चिटफंड कंपनी की जालसाजी के शिकर एक 24 वर्षीय युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक का शव बंद कमरे में पंखे के सहारे लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि युवक का नाम चंदन कुमार महतो था और वह  बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ाजमुआ के तुरी टोला का रहने वाला था। युवक काफी मिलनसार था और उसके पिता पुलिस में नौकरी करते हैं।

युवक का शव बंद कमरे में पंखे से लटकता हुआ मिला है। फ़िलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और शव को कब्जे में ले लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक चिटफंड कंपनी में चंदन ने 3 लाख रुपये इन्वेस्ट कर रखा था और कम्पनी ने उसे गत 30 सितम्बर को लग्जरी कार गिफ्ट करने की बात कही थी। लेकिन कंपनी ने कार नहीं दी। जिसके बाद ठगी के शिकार हुए युवक ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली। मृतक चंदन ने मरने से पूर्व उसने अपनी मां से बात की थी। पुलिस ने भी घटना को रुपये पैसे का मामला बताया है और आगे जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

Scroll to Top