रांची: रांची के रिनपास परिसर में टाटा के विश्वस्तरीय कैंसर अस्पताल का शिलान्यास झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने किया। स्टेट ऑफ द आर्ट केयर हॉस्पिटल की आधारशिला रखे जाने के दौरान सीएम रघुवर दास और टाटा ट्रस्ट के चेयर मैन रतन टाटा ने कहा कि जल्द ही यह अस्पताल मूर्त रूप ले लेगा। कांके स्थित रिनपास परिसर में 23।5 एकड़ जमीन में इस अस्पताल का निर्माण होगा। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, सांसद रामटहल चौधरी, कांके विधायक जीतू चरण राम भी मौजूद थे।
राज्य सरकार ने इसे एसपीवी मॉडल पर शुरू करने का निर्णय लिया है। अस्पताल और इससे संबंधित योजनाओं के संचालन के लिए गैर लाभकारी संस्था रांची कैंसर केयर ट्रस्ट को एक रूपए टोकन मनी पर यह जमीन 30 साल के लिए लीज पर दी है। योजना के तहत राज्य सरकार अस्पताल के लिए जमीन मुहैया कराएगी, जबकि मशीन और उपकरण व प्रशिक्षित मानव संसाधन टाटा ट्रस्ट की जिम्मेदारी होगी।
इस कैंसर अस्पताल में 50 प्रतिशत बेड झारखंड के मरीजों के लिए आरक्षित होंगे। यह योजन दो प्रोजेक्ट के रूप में संचालित होगी। पहले प्रोजेक्ट अर्थात एसपीवी-1 के तहत कैंसर अस्पताल का निर्माण होगा। इसमें छह सदस्य होंगे। जिसमें तीन सदस्य राज्य सरकार के और तीन सदस्य टाटा ट्रस्ट के होंगे।
दूसरे चरण के तहत राज्य सरकार तीनों मेडिकल कॉलेजों के अलावा जिला अस्पतालों में छह कॉम्प्रेहेंसिव कैंसर केयर सेंटर एवं जिला अस्पतालों में सात डायग्नोस्टिक एंड केयर क्लिनिक स्थापित करेगी। यहां भी सीजीएच एस या इससे कम दरों पर मरीजों का इलाज होगा। इस अस्पताल में 28 बेड की आईसीयू तथा 14 ऑपरेशन थिएटर होंगे। इस दौरान सीएम रघुवर दास ने 1000 पंचायतों के विकास में रतन टाटा से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों के विकास के लिए 50 फीसदी राशी टाटा दे, 50 फीसदी राज्य सरकार खर्च करेगी। सीएम ने कोल्हान के गांवों में स्ट्रीट लाइट के लिए भी टाटा से सहयोग मांगा।