Trending

gumla12nov18c

लक्ष्मण लोहरा को मुख्यमंत्री राहत कोष से 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

गुमला: रीना कुमारी पिता लक्ष्मण लोहरा को मुख्यमंत्री राहत कोष से 1,00,000 रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की गई। विदित हो कि 9 नवंबर को बदरी घाघरा में आयोजित कार्तिक उरांव जतरा कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मण लोहरा की पुत्री रीना कुमारी ने मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास को आवेदन सौंपकर मानसिक रूप से बीमार भाई बहन तथा परिवार की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए अपनी पढ़ाई सहित परिवार के भाई-बहनों के इलाज हेतु आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री दास ने रीना कुमारी को 1,00,000 रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की थी। जिला प्रशासन के निर्देश पर आज प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल सोए ने रीना कुमारी व उसके पिता लक्ष्मण लोहरा को 1,00,000 रूपये का चेक सौंपा।

Scroll to Top