Trending

chhath_gumla

नहाए खाए के साथ आस्था का महापर्व छठ पूजा शुरू, 36 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगे छठव्रती

गुमला: हिंदू धर्मावलंबियों का आस्था का पर्व सूर्य उपासना के लिए 4 दिन नहाए खाए के साथ रविवार से शुरू हो गया आज सोमवार को खरना खीर के साथ 36 घंटे का उपवास छठ वर्तियों रखतें हैंं। मंगलवार को अस्थलाचल गामी  सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर बुधवार को उदयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित करने के बाद अपना व्रत उपवास तोडेंगे। इस आस्था का पर्व छठ मैया के पूजा को  बहुत ही पवित्र ढंग से मनाया जाता है सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तालाबों एवं नदियों के तट पर छठ वर्तियों के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु गण छठ तालाब नागफनी नदी तट एवं मत्स्य तालाब ,मुरली बगीचा के तालाब में आएंगे। इस महापर्व पर अनेकों सामाजिक संगठनों जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न तालाबों में साफ सफाई कराई गई है वहीं छठ पूजा को देखते हुए विभिन्न संगठनों द्वारा किफायती दामों पर गेहूं एवं पूजन सामग्रियों फल इत्यादि के स्टॉल भी लगाएं गए।

Scroll to Top