Trending

bdo_gumla

सदर बीडीओ ने छठ घाटों एवं योजनाओं का निरीक्षण किया

गुमला: प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गुमला उषा मुण्डू ने गुमला के विभिन्न छठ घाटों एवं मनरेगा योजना अंतर्गत बन रहे कूपों का निरीक्षण किया। श्रीमती मुण्डू ने वन तालाब एवं सिसई रोड स्थित छठ घाट निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं श्रद्धालुआंे के लिए उपलब्ध सुविधाओं व सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने प्रकाश की व्यवस्था सहित तालाब के सभी फाटकों को खोलने के संबंध में तालाब प्रबंधन समिति को दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने मनरेगा योजना के तहत् बने कुंओं का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखण्ड के क्षेत्रीय कर्मियों की मदद् से कुओं की गहराई एवं चैड़ाई आदि की मापी कराई। उन्होंने अर्द्धनिर्मित कुंआंे को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। 

Scroll to Top