chhath-gumla2

छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया पहला अर्घ्‍य

गुमला: आस्था का महापर्व छठ पूजा पर आज मंगलवार को गुमला के विभिन्न छठ तालाबों सहित नागफेनी के कोयल नदी के तटों एवं शंख नदी के तट पर पूरी श्रद्धा के साथ छठ व्रतियों ने सूर्य की उपासना और निर्जला व्रत रख कर अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्ध्य दिएं कल बुधवार को उदयमान भाष्कर देव को पुन: छठ व्रतियों द्वारा दूसरा अर्ध्य देगें इसके साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा संपन्न होगा। छठ पूजा अर्चना करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालूगण भी छठ पूजा के लिए उपस्थित हो कर सूर्य देवता को अर्ध्य देते हैं।

अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य देते छठव्रती

छठ मईया के गीतों के साथ आज मंगलवार को लोग रात्रि जागरण के लिए भजन कीर्तन में भी भाग लेते हैं वही छठ व्रत रखने वाले व्रियों के घरों में भी रात्रि जागरण के साथ प्रसाद बनाने के लिए आसपास के सगे संबंधियों सहित आम लोग भी इस पवित्र और महापर्व पर सभी एक साथ जूटते हैं। छठ पूजा को लेकर नगर परिषद द्वारा लगातार सडकों पर सफाईकर्मियों के साथ जहां पानी के टैंकरों से सड़को की घुलाई की जा रही होती है इसके अलावा जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार द्वारा विधी व्यवस्था के साथ काफी संख्या में घाटों में सुरक्षाकर्मी लगाएं गए हैं। समाजिक संगठनों के द्वारा भी छठ पूजा के अवसर पर विभिन्न छठ घाटों एवं तालाबों पर लाईट व्यवस्था भजन मंडली का आयोजन किया जाता रहा है।
 

Scroll to Top