kharia_meeting

बंदई परब को लेकर खडि़या महासभा की बैठक संपन्‍न

रांची : दिनांक 13 नवम्बर, दिन मंगलवार को मनरेसा हाउस में खड़िया महासभा रांची के पदाधिकारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई। 23 नवम्बर को खड़िया बंदई परब के मद्देनजर इसकी तैयारी में यह बैठक रखी गयी। बता दें कि बंदई खड़िया लोगों का सबसे बड़ा परब है। यह परब कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस वर्ष यह परब बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। 
महासभा द्वारा आयोजित आज के इस बैठक में खड़िया महासभा के अध्यक्ष अंजलुष इंदवार , डॉ सुशील केरकेट्टा, मर्यानुस बा, बासिल बा,  प्रो चन्द्र किशोर केरकेट्टा, जोगी खड़िया, प्रो बंधु भगत, मेरी एस सोरेंग, बेनेडिक्ट टेटे एवं दिब्या बा उपस्थित थे।

Scroll to Top