rss

बीजेपी से नाराज आरएसएस, कार्यकर्ताओं ने संघ प्रमुख को लिखी चिठ्ठी

संघ और बीजेपी संगठन में मनमुटाव की ख़बरें तो पहले भी आती रही हैं लेकिन राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि संघ कार्यकर्ताओं की नाराज़गी इस तरह खुलकर सामने आई है।

BJP से नाराज़ हैं संघ कार्यकर्ता, RSS प्रमुख को चिट्ठी लिखकर की शिकायत उत्तराखंड में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने संघ प्रमुख को पत्र लिखकर बीजेपी की शिकायत की है।

आरएसएस के पूर्व प्रचारकों व पूर्णकालिक कार्यकर्ता की देहरादून में हुई एक बैठक और संघ प्रमुख को भेजे गए पत्र से उत्तराखंड की सियासत में भूकंप आ गया है। पूर्व प्रचारकों की नाराज़गी के वजह से पार्टी और संघ में हलचल मच गई है। बीजेपी के महामंत्री संगठन संजय कुमार पर यौन शोषण के आरोप के बाद आरएसएस प्रचारकों की नाराज़गी से बीजेपी की मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।

देहरादून के एमकेपी कॉलेज में रविवार को संघ के पूर्व प्रचारकों और पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं ने एक बैठक की। इसमें देहरादून और हरिद्वार ज़िले के 40 पूर्व प्रचारक शामिल हुए। इसमें इस बात पर नाराज़गी जताई गई कि बीजेपी संगठन में आरएसएस कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं दिया जा रहा। यह भी कहा गया कि संगठन में ऐसे लोग शामिल हो गए हैं जिनका आरएसएस या बीजेपी से कोई नाता नहीं रहा है।

बैठक के बाद संघ प्रमुख को एक पत्र लिखकर इन लोगों ने अपनी भड़ास भी निकाली। इसमें कहा गया है कि संगठन के मौजूदा दायित्वधारियों ने संघ के पूर्व प्रचारकों और पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को हाशिए पर रखा है। उन्हें न कार्यक्रमों की सूचना दे जाती है न ही संपर्क किया जाता है। पत्र में इन लोगों ने संघ प्रमुख से उनकी व्यथा सुनने की गुहार लगाते हुए कहा है कि ऐसे लोगों की वजह से ‘प्रचारक’ शब्द पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं।

एबीवीपी से जुड़े रहे उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि सरकार और संगठन अपना अलग-अलग काम करते है। हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया कि संघ के पूर्व कार्यकर्ताओं की अगर कोई शिकायत है तो उसे सुना जाएगा।

संघ और बीजेपी संगठन में मनमुटाव की ख़बरें तो पहले भी आती रही हैं लेकिन राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि संघ कार्यकर्ताओं की नाराज़गी इस तरह खुलकर सामने आई है। चूंकि संघ को नाराज़ करना बीजेपी के लिए संभव नहीं है इसलिए इस चिट्टी की में कही बातों की गूंज देर तक सुनाई देगी।

Scroll to Top