giridih_atm_gang

एटीएम गिरोह का एक शातिर  गिरफ्तार, 71 एटीएम कार्ड बरामद

गिरिडीह:  धनवार पुलिस ने एटीएम चुराने वाले गिरोह के एक शातिर को गिरफ्तार किया है। गिरफतार युवक के पास से विभिन्न बैकों के 71 एटीएम बरामद हुए है।  बताया गया कि गिरफतार ताजमुल   अंसारी  ( जयनगर कोडरमा ) धनवार थाना क्षेत्र के गांधी चौक के समीप  एटीएम सेन्टर में एक ग्रामीण का कार्ड बदली कर भागरहा था।जिसे स्थानीय लोगो ने खदेड़ कर दबोचा और पुलिस को सोप दिया । पुलिस ने बताया कि  इस गिरोह के लोग आस पास के जिलों में लोगो को चकमा देकर एरीएम बदल कर पैसो की निकासी करते हैा शुरूवाती जॉच में कईयों के पैसों की निकासी करने की बात सामने  आयी ह्रै।बताया गया कि इस गिरोह के दो अन्य सदस्य  छोटू राम और बंटी राम  को ओड़िसा पुलिस ने सौ एटीएम कार्ड के साथ गिरफतार किया था। दोंनो  अभी ओडिसा के जेल में बंद है। 

Scroll to Top