शिक्षा: स्थापना समिति की बैठक

गुमला: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक हुई। उपायुक्त कार्यालय में सम्पन्न बैठक में शिक्षक युक्तिकरण, अनुपात, विद्यालय भवनों की उपयोगिता व पारा शिक्षकों के मामले पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने युक्तिकरण किए गए स्कूलों में सभी विद्यार्थियों का नामांकन कर पूर्व के विद्यालयों के संसाधन को नये स्कूल में उपयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पुराने स्कूल भवन को पंचायती राज संस्थाओं, महिला समूहों के उपयोग हेतु हस्तांतरित करने का निर्देश दिया। 10$02 स्कूलों में विज्ञान प्रयोगशाला के माध्यम से प्रायोगिक कक्षा संचालित करने हेतु आवश्यक व्यवस्था कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया। पारा शिक्षकों के हड़ताल के मद्देनजर पिछले तीन कार्य दिवसों की उपस्थिति का प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश उपायुक्त ने दिया। प्रस्तावित कला उत्सव आयोजन के संबंध में उपायुक्त ने कहा प्रत्येक स्कूल से सर्वश्रेष्ठ एक विद्यार्थी की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए। ज्ञान सेतु परियोजना के तहत् प्रदत्त टैब की उपयोगिता सुनिश्चित करते हुए माॅडर्न तरीके से इसका उपयोग पढ़ाई में करने को कहा गया।

Scroll to Top