Trending

giridih_baliyavi

पूरे देश के अल्पसंख्यकों की बर्बादी में सभी सरकार जिम्मेदार : बलियावी

गिरिडीह: वर्तमान समय में देश के अल्पसंख्यकों की बर्बादी में सभी सरकार जिम्मेदार है,आज अल्पसंख्यक आईसीयू में चले गए हैं इस ओर किसी भी सरकार का ध्यान नहीं है।
उक्त बातें विहार विधान सभा के एमएलसी एवं पूर्व राज्य सभा सदस्य गुलाम रसूल बलियावी ने कहीं, वे शुक्रवार की शाम नया परिषदन भवन में गांडेय विधान सभा क्षेत्र के बेंगाबाद प्रखंड के कार्यक्रम में उपस्थित के दौरान मीडिया के माध्यम से कह रहे थे।
कहा कि गिरिडीह ,मधुपुर ,झारखण्ड से बेटी और रोटी की पुराना रिस्ता रहा है जो कभी टूट नहीं सकता है और इसे कायम रखने के लिए सामाजिक संगठन कौमी एतेहद मोर्चा ने साथियों के साथ कुछ बात करनी थी,कहा कि गांव भर्मण के बाद यह साफ दिख रही है कि जब से झारखण्ड अलग हुआ है किसी भी जात धर्म के लोग  जो  गरीब थे वह और गरीब हो गया, जो पहले जंगल से पत्ते और लकड़ी का रोजगार था वह खत्म हो गया कोयला बेचकर जीविका  चलाता था आज उसे भी बंद कर दिया गया है,  सत्ता की चमक केवल मीडिया और हवेली तक रह गई है कारपोरेट घरानों की सरकार चलाई जा रही है।
झारखण्ड में उर्दू शिक्षको की बहाली नहीं की जा रही और उर्दू को धीरे  धीरे खत्म कर दिया जा रहा है जो चिंता का विषय है अल्पसंख्यकों के साथ एकतरफा मजाक किया जा रहा है इसके लिए आखरी सांस तक कौमी एतिहाद मोर्चा संगर्ष करेगा।
मौके पर जेएमएम के मधुपुर नगर परिषद उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टार्जन ने कहा कि सरकार मुसलमान और दलितों के साथ अन्याय कर रही है लाठियां
बरसा रही है जिसका जवाब जनता आने वाली चुनाव में देगी।
मौके पर वार्ड पार्षद सैफ अली गुड्डू,सनाउल्लाह,मो फ़ैयाज़,मोबिन अहमद, अंजुम अंसारी,एवं अन्य मौजूद थे।

Scroll to Top