घर वापसी (भाजपा) के लिए बेकरार लक्ष्मण स्वर्णकार

:: कमलनयन ::

गिरिड़ीह:  गिरिडीह जिले के  गांडेय विधानसभा इलाके के जुझारू नेताओं में शुमार भारतीय जनता पार्टी  के टिकट पर दो दफे गान्डेय विधानसभा क्षेत्र से जीते पूर्व विद्यायक लक्ष्मण  स्वर्णकार ने शनिवार को झारखंड विकास मोर्चा के सभी  पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ।चर्चा है कि अपने सियासी भविष्य के मद्दे नजर श्री स्वर्णकार ने एक बार फिर पाला बदला है। इसी साल राज्य विधान सभा के चुनाव होने है । मानाजारहा है कि झारखंड में महा गठबंधन के अगुआ रहे जेवीएम के सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी लोकसभा चुनाव की तर्ज पर ही विधानसभा चुनाव लड़ने के पक्षधर है।हलाकि लोकसभा चुनाव 2019 में  श्री मंराडी को  दूसरी बार लगातार शर्मनाक पराजय का सामना करना लेकिन बावजूद श्री मंराडी विधानसभा के चुनाव भी महागठवधन  के वेनरतले ही लड़ने  की जुगत में है।  ऐसे में गाण्डेय सीट जेवीएम को मिलेगी झ्सकी कोई संभावना दूर दूर तक नही है। क्यो कि पहले से ही कांग्रेस और झामुमो इस सीट को लेकर परस्पर दावेदारी  कर रखी है।  हलाकि श्री स्वर्णकार ने  रविवार को बताया जेवीएम में उनकी भावनाओं का लगातार नजरअंदाज किया जारहा था। जिसकी शिकायत उन्होने पार्टी अध्यक्ष से की लेकिन कोई सुनवायी नही होने के कारण  उन्हे जेवीएम छोड़नी पड़ी । आगे की सियासी योजना के बारे में श्री स्वर्णकार ने साफ किया कि अगर वे किसी अन्य दल का दामन थामेगें तो सिर्फ भाजपा होगी।वह उनका पुराना घर है।भाजपा के संस्कारों में पले बढ़े और दो बार विधायक बने। लिहाजा यह तय माना जारहा है कि श्री स्वर्णकार अपने घर भाजपा में वापसी के लिए बेकरार हैा जानकार सूत्रों की माने तो इस संवध में भाजपा का एक खेमा लाेकसभा चुनाव से ही उन्हें फीर से भाजपा में लाने के प्रयास में जूटा ह्रै।मालूम हो कि श्री स्वर्णकार 2014 में भाजपा छोड़कर जेवीएम में शामिल होगये  ।और जेवीएम के टिकट पर गाण्डेय से ही विधानसभा का चुनाव लडा लेकिन भाजपा के प्रो० जयप्रकाश वर्मा से चुनाव हार गये।

Sections

Add new comment