गुमला: दिसम्बर 2018 में त्रिस्तरीय पंचायत (उप) चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियाँ शुरू हो गई है। भरनो प्रखण्ड के डुम्बो, जारी प्रखण्ड के जरडा तथा कामडारा प्रखण्ड के कुलुबुरू पंचायतों के रिक्त 03 मुखिया पद, सिसई के 02, भरनो, जारी, डुमरी तथा कामडारा में पंचायत समिति के रिक्त 06 पदों एवं गुमला तथा चैनपुर के क्रमशः 41 व 27 रिक्त वार्ड सदस्यों सहित कुल 139 वार्ड सदस्यों के चुनाव हेतु चुनावी प्रक्रिया पंचायती राज विभाग को किया जाना है।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए कोषांगों का गठन करते हुए वरीय पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सहायकों व अनुसेवकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त सरकारी कर्मचारियों, पदाधिकारियांे को 05 नवम्बर तक अपने-अपने कोषांगों में योगदान करने का निदेश गए है।
अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप को कार्मिक कोषांग, परियोजना निदेशक कृष्ण किशोर को परिवहन रूट चार्ट व जिला नियंत्रण कक्ष सह हेल्पलाईन एवं जन शिकायत कोषांग, जिला सूचना पदाधिकारी हरेन्द्र सिंह को आईटी सेल, डीआरडीए डायरेक्टर मुस्तकिम अंसारी को सामग्री सह मतपेटिका कोषांग, नजारत उपसमाहर्ता अजय तिर्की को प्रेक्षक कोषांग, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी श्रीमती मेनका को आचार संहिता कोषांग, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उराँव को मीडिया कोषांग, निदेशक नेप नयनतारा केरकेट्टा को मतपत्रों का मुद्रण कोषांग, जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोबिन्द सिंह को प्रशिक्षण कोषांग, राज्य कर पदाधिकारी निलेश तिग्गा को आय व्यय कोषांग, उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा को बज्रगृह व मतगणना कोषांग सह त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2018 मुख्य शाखा में वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।