सिलम की पुरस्कृत पाॅल्ट्री समिति का प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मिला

Approved by Anonymous (not verified) on Sat, 11/17/2018 - 18:32

गुमला: ग्रामीण पाॅल्ट्री स्वावलंबी समिति सिलम गुमला का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त शशि रंजन से मिला। राज्य स्थापना दिवस 2018 के मौके पर महिला स्वावलंबन एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री व राज्यपाल के हाथों एक लाख का चेक द्वारा सम्मानित किया गया। उपायुक्त गुमला के साथ हुए औपचारिक भेंटवार्ता के दौरान उपायुक्त ने पाॅल्ट्री समिति के अधिकरियांे को शुभकामनाएं दी। समिति की ओर से उपायुक्त को बताया गया, वर्ष 2002 में समिति गठन कर निर्धन परिवार की महिलाओं को मुर्गी पालन व्यवसाय से जोड़कर स्वरोजगार व आर्थिक स्वावलंबन हेतु कार्य किये जा रहे है। वर्तमान में 880 महिलाएं जुड़ कर मुर्गी पालन, चुजा पालन, अंडा उत्पादन, दाना उत्पादन आदि कार्य कर रही है। गुमला, रायडीह, पालकोट एवं घाघरा प्रखण्डों में समितियाँ कार्य कर रही है। 
उपायुक्त ने 500 और महिलाओं को पाल्ट्री व्यवसाय से जोड़ स्वावलंबी बनाने के लिए कार्य करने एवं अन्य प्रखण्डों में भी कार्यक्षेत्र बढ़ाने का निर्देश दिया। 
उपायुक्त से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल ने समिति अध्यक्ष भगवती देवी, बोर्ड सदस्य सरिता देवी, मैनेजर अनुपम कुमार, मेन्टोर फेडेरेशन अखिलेश कुमार उपस्थित थे।

Sections

Add new comment