शंकर मालाकार हत्याकांड़ ,प्रकाश होटल मैनेजर हत्याकांड़, गुप्ता हार्डवेयर गोलीकांड़ में शामिल। अनेकों अपराधीक घटनाओं को देते थे अंजाम।
गुमला: गुमला एसपी अंजनी कुमार झा को गुप्त सूचना मिलते ही गठित की गई गुमला थाना पुलिस ने ग्राम छापरटोली स्थित उत्क्रमित विधालय के समीप छापेमारी अभियान चलाकर दबिश दी और मौके पर एक लोडेड पिस्तौल, एक देशी कट्टा,9एम एम की दो जिन्दा गोली ,315 बोर की एक गोली,9एम एम की मिक्स फायर गोली तीन व 315बोर की मिक्स फायर गोली एक के साथ मौके पर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किए हैं।
गुमला थाना में एसपी अंजनी कुमार झा ने गिरफ्तार सभी अपराधियों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि स्कूल के बरामदे में कुछ अपराधी शराब पी रहे हैं और उनके पास हथियार भी है वे लोग किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकठ्ठे हुए हैं त्वरित कार्यवाही शुरू करने पर मौके पर अभियुक्त रवि गुप्ता उर्फ मॉडल विंध्याचल नगर गुमला निवासी सहित ,मो. सरफराज आलम उर्फ देवराज उर्फ डब्लू सिसई रोड गुमला निवासी, मो. अनिस खान उर्फ सूर्या नाला टोली रोड़ पी पी कम्पाउन्ड हिंदपीढ़ी राँची ,अलीम अंसारी उर्फ विजय उर्फ डी जे इस्लाम नगर लोअर बाजार राँची, व सैकेदीप कच्छप उर्फ बिरसू पुरूलिया रोड लोअर बाजार राँची निवासी को पेश करते हुए कहा कि सभी विभिन्न अपराधिक घटना एवं दहशतगर्दी के नाम से जाने जाते थे। गिरफ्तार अपराधियों में से शंकर मालाकार हत्याकांड़ ,प्रकाश होटल के मैनेजर की हत्या से लेकर अन्य हत्या रंगदारी मांगने एवं गोली चलाने जेसै जधन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी में गुमला थाना प्रभारी शंकर ठाकुर, सहित अनिल सिंह मुंड़ा, राजेश कुमार बबलू बेसरा व सशस्त्र बलों का अहम रोल रहा है।