74 प्रशिक्षुओं को बंगलूर में रोजगार के लिए रवाना किया गया।
गुमला: सिलम स्थित गुरूकुल प्रशिक्षण संस्थान में 53वां बैच से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त 74 प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। प्रशिक्षण उपरांत चयनित प्रशिक्षुओं को शापूरजी पालोन जी कम्पनी बंगलुरू की कम्पनी में कार्य करने के लिए जिला योजना पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने गुरूकुल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से संस्थान के अनुभव के बारे में जानकारी ली एवं संस्थान से प्लेंसमेंट के लिए रवाना किये गये सभी प्रशिक्षुओं को सुझाव दिया कि जहाँ भी जाएं मन लगाकर कार्य करें। श्री सिंह ने बताया 2011 से यह गुरूकुल संस्थान चल रहा है और निर्बाध रूप से चल रही है। वैसे लोग जिनकी शिक्षा पूर्ण नहीं हो पाई है उन्हें रोजगार देकर मुख्य धारा से जोड़ने का अच्छा प्रयास है। यह झारखण्ड सरकार का बहुत अच्छा प्रयास है। उन्होंने कहा कंपनी के लोग आपकी अभिभावक के रूप में भूमिका निभाते है। कार्य के दौरान यदि कोई परेशानी आती है तो उनसे उन्हें अवगत कराएं और अच्छे से मेहनत करें व अपने आय को बढ़ाएं। अच्छे लगन से कार्य करें और अपने व अपने परिवार का जीवन स्तर को ऊँचा करें। जिला योजना पदाधिकारी ने कहा कल्याण गुरूकुल संस्थान में सुनिश्चित रोजगार माॅडल पर आधारित राज मिस्त्री, सरिया मिस्त्री, शटरिंग कारपेंटर, वेल्डिंग, फिटिंग, ड्राइविंग एवं टेलिकाॅम क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है, तत्पश्चात् प्रशिक्षुओं को भारत के नामी कम्पनी में नियोजित किया जाता है। उन्होंने कहा इसका मुख्य उद्ददेश्य गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों तथा स्कूल छोड़ने वाले ग्रामीण युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार देना एवं उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। जिससे उनका और उनके परिवार का जीवन स्तर मजबूत हो सके एवं राष्ट्र के निर्माण में सहभागिता बढ़े। उन्होंने कहा कल्याण गुरूकुल में सुदुर गांव-देहात के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षुओं को बढ़ियां प्लेसमंेट दिया जा रहा है साथ ही शत प्रतिशत कल्याण गुरूकुल के द्वारा काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कार्य करने जा रहे प्रशिक्षुओं को शुरूआत में 12 हजार रूपये मानदेय का भुगतान किया जाएगा। संस्थान के प्राचार्य इस बार स्वयं कार्य करने के लिए जा रहे प्रशिक्षुओं के साथ देखने के लिए जा रही है। उन्होंने बताया अगला बैच आगामी 5 जनवरी से चालू होगी।
मौके पर गुरूकुल के प्राचार्य शोभनाथ सिंह, ट्रेनर अरबिन्द कुमार साहु, जोन टेटे, सुखनाथ महतो, कम्पनी से आएं एडमिन हरिश कुमार, एमआईएस पुरूषोत्तम राज, सोर्सिंग धनंजय कुमार, सापूर जी पालोन जी कम्पनी से निहार रंजन, भूतपूर्व प्राचार्य अवधेश कुमार पाण्डेय व अन्य मौजूद थे।