टाउन हाॅल मैदान में 17 फरवरी को आयोजित होगा विधिक सशक्तिकरण शिविर

Approved by Anonymous (not verified) on Wed, 01/16/2019 - 20:28

गुमला: नालसा एवं झालसा के दिशा निर्देश पर वर्ष 2019 का पहला विधिक सशक्तिकरण शिविर डालसा गुमला द्वारा 17 फरवरी 2019 को टाउन हाॅल परिसर के मैदान में आयोजित किया जाएगा। आयोजन का निर्णय डालसा गुमला द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला संदीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपायुक्त सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक गुमला अश्विनी कुमार सिन्हा एवं प्राधिकार के सचिव बिनोद कुमार की उपस्थिति में लिया गया। 

उक्त सशक्तिकरण शिविर में जिले के सभी सरकारी विभाग के पदाधिकारी/कर्मी शामिल होंगे तथा गुमला के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहॅचाना सुनिश्चित कराया जाएगा। उक्त शिविर में जिले के कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, कौशल विकास, ग्रामीण विकास विभाग, मत्स्य विभाग, आपूर्ति विभाग, वन विभाग, बैंक, ई-डिस्ट्रिक्ट, नियोजन आदि विभागों के स्टाॅल लगेंगे एवं गुमला के गरीब, पिछड़े एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुॅचाना सुनिश्चित किया जाएगा। जिसमें मुख्यतः वनाधिकार पट्टा, छात्रवृति, प्रधानमंत्री आवास योजना, लक्ष्मी लाडली योजना, कन्यादान योजना, दिव्यांग को टाईसाइकिल वितरण, प्रमाण पत्र, पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा सम्मान पेंशन, साईकिल सहायता, असंगठित मतदूरों का निबंधन, प्रशिक्षण, बकरी, पालन, मुर्गी पालन आदि योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

विदित हो कि पिछले वर्ष 27 मार्च 2018 को विधिक सशक्तिकरण शिविर अलबर्ट एक्का स्टेडियम दो में आयोजित किया गया था। जिसमें एक लाख 21 हजार लोगों के बीच एक अरब 86 लाख रूपये की परिसम्पति का वितरण राज्य के मुख्यमंत्री एवं कार्यकारी मुख्य न्यायधीश के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया था।

प्राधिकार के सचिव बिनोद कुमार ने गुमला वासियों से उक्त सशक्तिकरण शिविर का लाभ अधिक से अधिक संख्या में उठाने की अपील की है।

Sections

Add new comment