फुल विक्रेता को फुल सजाने के बहाने बुलाकर अज्ञात अपराधियों ने कर दी हत्या

Approved by Anonymous (not verified) on Wed, 01/16/2019 - 20:22

गुमला: बेखौफ फिर से गुमला में लोगों की हत्या की जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर मालाकार को मंगलवार की शाम वक्त फोन आया था कि फूलो की साज्ज सज्जा के लिए आ जाइएं शंकर मालाकार जो बेहद शांति प्रवृति के व्यक्ति थे जब घर नही लौटे तो परिजनों को चिंता सताने लगी उन्होनें फोन लगाया तो लगातार स्वीच ऑफ का संकेत पाकर परिजनों में दहशत और किसी अनहोनी की घटना से मन में उथल फूतल होने लगी उन्होनें शंकर मालाकार की जहां भी बना काफी खोज बिन किएं पुलिस को भी इसकी सूचना मिलते ही लापता हुए मालाकार का पता लगाने का काफी प्रयास किया पर बुधवार को ही दुसरे दिन गुमला से सटे करमटोली, फुलवारटोली में उसका शव बरामद किया गया है। शंकर मालाकार की हत्या की खबर से काफी लोग आश्चर्यचकित हुए हैं कि शांत प्रवृति के धनी व्यक्ति जो अहले सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए फूल बेचने के अलावा लोगों के घरों में शादी व्याह से लेकर खुशियों के आयोजनों पर फूलों से साज सज्जा करने वाले की हत्या कैसे कर दी गई है। कोई आपसी रंजीश तो कोई व्यापार में प्रतिस्पर्द्धा के कारण साजिश में तो हत्या नही कर दी गई है लोगों के समक्ष अनेकों सवाल खड़े कर रहे हैं।  लोगों ने शहर में यह भी चर्चा का बिषय बनाएं हुए हैं कि मंगलवार को शहरी क्षेत्र में ही एक युवक की हत्या छुरा मारकर कर दी गई थी और आज बुधवार को फिर से एक हत्या हो गई है। फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर इस हत्या की तहकिकात जारी रखें हुए है कि शंकर मालाकार की हत्या करने वाले कौन है। गुमला थाना क्षेत्र में चौबीस घंटे में हुई दो लोगों की हत्याओं से यही अंदेशा लोग लगा रहे हैं कि शहरी क्षेत्र में अपराधिक गतिवितियां में लिप्त अपराधी बेखौफ हो रहे हैं।

Sections

Add new comment