गढगांव पंचायत सोसो महली टोली के स्कूली बच्चे हो रहे हैं बर्बाद- स्कूल विलय से अभिभावक हैं नाराज

Approved by Anonymous (not verified) on Thu, 01/10/2019 - 23:56

गुमला: जिला मुख्यालय के गुमला प्रखण्ड के गढगॉव पंचायत अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में  अवस्थित कक्षा-01 से 05 का एक उत्क्रमित प्राथमिक विधालय सोसो महलीटोली का गलत ढंग से शहरी क्षेत्र के वार्ड न०-1 में अवस्थित उत्क्रमित प्राथमिक विधालय कदमटोली में विलय करने तथा अभिभावक गणो के विरोध व सी०एम० जनसंवाद में शिकायत लम्बित रहने पर उत्क्रमित प्राथमिक विधालय महलीटोली के बच्चो पर बुरा असर पड रहा है l विलय हुए उत्क्रमित प्राथमिक विधालय कदमटोली में गढगॉव पंचायत के अभिभावक गणो के द्वारा अपने बच्चे को नही भेजी जा रहा है, अभिभावको का कहना है हमारे बच्चे " गॉव के  उत्क्रमित प्राथमिक विधालय महलीटोली " में ही पढेगे ये शहरी क्षेत्र के दूरदराज व अव्यवस्था वाले स्कूल नही जाएगे l अभिभावक व शिक्षा प्रशासन की इस लडाई में स्कूली बच्चे बर्बाद हो रहे है और लगभग 102 बच्चे स्कूल नही जा रहे है l छात्राएँ  स्कूल की पढाई छोड जंगल से लकडी ढो रहे है तो छात्रों नशापान, जुवा खेलने व मौज-मस्ति कर रहे है जो एक तरह से अनिवार्य व नि:शुल्क बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का हनन भी है l

Sections

Add new comment