मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे लोग

Approved by Anonymous (not verified) on Fri, 11/16/2018 - 20:10

गुमला: सिसई प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक जगन्नाथ महाप्रभु मंदिर के रथ यात्रा नागफेनी गांव में प्रत्येक वर्ष साल में 3 बार रथ यात्रा निकाली जाती है लेकिन गांव के कुछ लोगों के द्वारा जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे मंदिर के पुजारी और वहां के ग्रामीण जनता परेशान हैं पिछले दिनों सिस ई के अंचलाधिकारी को पत्र देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी लेकिन अंचलाधिकारी अब तक मौन बैठे हैं इससे जनता में आक्रोश व्याप्त है और ग्रामीण जनता आंदोलन के मूड में हैं मंदिर के पुजारी सुशील पंडा अनिल पांडा चक्रधर पंडा मनोहर पंडा मुखिया हेमा देवी अन्य ग्रामीणों ने बताया कि रातुगढ के महाराजा के द्वारा मंदिर के रखरखाव देखभाल एवं रथ यात्रा को लेकर जमीन दिया गया है जिसका लोग खुलेआम अतिक्रमण कार कब जा कर रहे हैं लेकिन इस की रखवाली के लिए अंचलाधिकारी कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे जोकि चिंता का विषय बन गया है ग्रामीणों ने झारखंड की रघुवर सरकार और स्थानीय विधायक और स्पीकर दिनेश उरांव से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है जिसे की ऐतिहासिक रथ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना उत्पन्न हो और रथ यात्रा का दौर चलता रहे।

Sections

Add new comment