राजस्व, सामाजिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक

Approved by Anonymous (not verified) on Mon, 11/12/2018 - 21:34

गुमला: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में राजस्व, सामाजिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उपायुक्त के वेश्म कक्ष में आयोजित बैठक में टाना भगतो के ऑफलाइन दाखिल खारिज को ऑनलाइन करने संबंधी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, अन्नपूर्णा योजना, लंबित फसल बीमा योजना एवं छठ पर्व से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।

राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सिसई प्रखंड में टाना भगतो की दाखिल खारिज ऑफलाइन से ऑनलाइन करने संबंधी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कर्मचारी चयन आयोग झारखंड रांची के द्वारा राजस्व उप निरीक्षक व अमीन पदों की नियुक्ति होने वाली है, जिसे संबंधित कर्मचारी के नियुक्ति संबंधित कार्यों की जानकारी ली। सामाजिक सुरक्षा से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए श्री रंजन ने पेंशन योजना में विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य पेंशन योजना से संबंधित लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया।

आपदा प्रबंधन से विभाग के कार्यों की समीक्षा के  क्रम में श्री रंजन ने कहा, वित्तीय वर्ष  2016-17 व 17-18 के जितने भी लंबित फसल बीमा के दावा है। उनका भुगतान 18 नवंबर को आयोजित होने वाली प्रखंड स्तरीय कैंप में निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा अन्नापूर्णा योजना का आवंटन उपलब्ध है उसे जल्द देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने बसिया प्रखंड में सुखाड़ से संबंधित आने वाले आवेदन को लेने एवं त्वरित कार्रवाई करने को कहा। साथ ही श्री रंजन ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंन छठ पर्व के मद्देनजर रखते हुए साफ-सफाई करने का भी निर्देश दिया।

   बैठक में उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, प्रभारी समाज कल्याण पदाधिकारी अंजना दास, जिला परिवहन पदाधिकारी जमाले राजा सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी व अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

- अजय शर्मा

Sections

Add new comment