आप, जेएनडी व महिला मंड़ल ने संयुक्त रूप से विभिन्न मांगों को लेकर जेल भरों आन्दोलन किया

Approved by Anonymous (not verified) on Wed, 02/13/2019 - 23:58

:: अजय शर्मा ::

गुमला: आम आदमी पार्टी महिला मंडल सहयोग संचालन समिति व झारखंड़ नव निर्माण दल के द्वारा आज संयुक्त रूप से पूर्व धोषित कार्यक्रम के तहत विभिन्न मांगों को लेकर गुमला उपायुक्त कार्यालय पहूंचे जहां पर समाहरणालय के गेट के पास एक सभा में परिणत हो गई । इसके पूर्व एक जुलूस निकाला गया जो लोहरदगा रोड़ पुराने बस डिपू से प्रारंभ हो कर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजर रहा था इस जुलूस में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं झारखंड़ में शराबंदी सहित अन्य मांगों को पूरा करों या फिर कुर्सी खाली करों के गगनभेदी नारें लगा रहे थे।जुलूस का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक आनन्द तिर्की, जेएनड़ी के महेश्वर उरांव व महिला मंड़ल सहयोग संचालन समिति की प्रभारी पुष्पा पन्ना एवं आम आदमी पार्टी के प्रमंडल प्रभारी सह जेएनडी के जिला संयोजक विजय सिंह कर रहे थे। इनकी मुख्य मांगों में शराबबंदी, मेधा आत्महत्या के दोषियों को सजा देने, महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने, मोबाइल नही बल्कि रोजगार उपलब्ध कराने, किसानों मजदूरों को उनका हक दिलाने, महिलाओं को लोन की जगह पच्चीस हजार रुपये का अनुदान राशि दे स्वरोजगार से जोडने, भ्रष्टाचार को रोकने आदि मुद्धे थे । इस मौके पर विजय सिंह ने कहा कि झारखंड़ की सरकार में भ्रष्टाचार बढी है और योजनाओं के नाम पर लूट मची हुई है बेरोजगारी और पलायन बढ़ रहे हैं ।अंत में एक मांग पत्र उपायुक्त को सौपा गया।

Sections

Add new comment