उपायुक्त  ने किया रांची प्रेस क्लब में विशेष टीकाकरण कैंप का उद्घाटन

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

जिला प्रशासन की पहल पर मीडियाकर्मियों को वैक्सीन लगाने के लिए रांची प्रेस क्लब परिसर में विशेष कैंप का उद्घाटन  उपायुक्त छवि रंजन ने किया l इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस कोरोना संक्रमण के बीच भी मीडिया कर्मी पूरी सक्रियता से कार्य कर रहे हैं l ऐसे में मीडिया कर्मियों की सुरक्षा प्राथमिकता है l इस विशेष कैंप के माध्यम से  मीडिया कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा l रांची प्रेस क्लब में यह विशेष कैंप 7 दिनों के लिए लगाया जा रहा है l विशेष कैंप का संचालन रांची प्रेस क्लब और मिशन ब्लू फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। 

Sections

Add new comment