गुमला: टाना भगत परिवारों को शत प्रतिशत अनुदान पर 04-04 दुधारू गाय वितरण योजना के क्रियान्यवन हेतु लाभुकों के चयन हेतु गठित कमिटि की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में वर्ष 2018-19 में कामधेनु डेयरी फार्मिंग योजना अंतर्गत गाय वितरण की योजना के लिए 42 स्वीकृत व प्रशिक्षित लाभुकों के खाते में अनुदान राशि हस्तांतरित करने का निर्देश उपायुक्त के द्वारा दिया गया। बैठक में लाभुक बसंती टाना भगत (माईके लोहरदगा) के मामले पर यह निर्णय लिया गया कि फिलहाल लाभुक का विवाह भरनो प्रखण्ड के निवासी पुनई टाना भगत से हुई है। अंततः इस योजना का लाभ दिया जा सकता है। अंचलाधिकारी सिसई के अनुशंसा के आलोक में राम टाना भगत, चन्द्रपाल टाना भगत, महली टाना भगत व लालू टाना भगत को योजनांतर्गत योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त टाना भगत का विशेष आमंत्रित सदस्यों के सुझाव पर आशा, कलावती, सुकरमनी, तारामनी, दीपिका टाना भगत को योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। उपायुक्त ने गव्य विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लाभुकों को देशी नस्ल के उन्नत गायों के अच्छे पशु विक्रेताओं के माध्यम से गाय आपूर्ति कराई जाय। उपायुक्त ने टाना भगत समुदाय के आमंत्रित सदस्यों को योजना के लाभुकों को गाय का उचित रख रखाव करने एवं स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया।
बैठक में उपायुक्त के अलावे जिला कृषि, पशुपालन, गव्य विकास पदाधिकारी सहित विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में ठुपेन्द्र, बंधना, सुखैर, रामधन टाना भगत उपस्थित थे।