रिलायंस जियो ने मंगलवार को अपना स्पेशल दिवाली ऑफर पेश किया है। दिवाली ऑफर के तहत कंपनी ने अपने 4G जियो फोन का दाम आधा कर दिया है। 1500 रुपये की कीमत वाला जियोफोन अब 699 रुपये में उपलब्ध होगा। कंपनी ने दावा किया है कि जियो फोन के पेश होने के बाद से करीब सात करोड़ 2G यूज़र्स को इससे जोड़ा गया है। जियो का अगला लक्ष्य देश में मौजूद 35 करोड़ 2G यूज़र्स को अपने नेटवर्क से जोड़ना है।
रिलायंस जियो ने बयान ज़ारी कर कहा है कि यह ऑफर सभी कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। इससे कस्टमर्स को 800 रुपये की बचत होगी।इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए कोई भी फ़ोन एक्सचेंज नियम या अन्य शर्त लागू नहीं है। इस ऑफर के तहत कंपनी की तरफ से 700 रुपये का डेटा बेनिफिट दिया जायेगा और इसके साथ पहले 7 रिचार्ज करने पर 99 रुपये का एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जायेगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, "जियो यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी भारतीय किफायती इंटरनेट और डिजिटल क्रांति के लाभ से वंचित न रह जाए। सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को इंटरनेट इकॉनमी से जोड़ने के लिए हम हर नए व्यक्ति पर जियोफोन के माध्यम से 1500 रुपये का निवेश कर रहे हैं।"
स्पेसिफिकेशन समरी
डिस्प्ले : 2.40-इंच
रेज़ोल्यूशन : (240x320)
प्रोसेसर : SPRD 9820A / QC8905
फ्रंट कैमरा : 0.3MP
रियर कैमरा : 2 MP
रैम : 512 MB
बैटरी : 2000 mah
स्टोरेज : 4 GB
ओएस : KAI OS