आपराधिक छवि मामले में भाजपा का उम्‍मीदवार देश में टॉप पर

Approved by admin on Wed, 05/15/2019 - 21:02

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार, इन मामलों में 129 आरोप काफी गंभीर प्रकृति के हैं। आपराधिक मामले में भाजपा उम्मीदवार के बाद दूसरे स्थान पर केरल के इडुक्की क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार डीन कुरियाकोस हैं। उनके विरुद्ध 204 आपराधिक मामले लंबित हैं, जिनमें से 37 गंभीर प्रकृति के आरोप हैं। 

लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा (BJP) के एक उम्मीदवार के ऊपर इतने आपराधिक मामले दर्ज हैं, कि वह दागी उम्मीदवारों की श्रेणी में टॉप पर हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केरल के पत्तनमतिट्टा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार के. सुरेंद्रन (K. Surendran) के खिलाफ 24० आपराधिक मामले हैं। इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा आपराधिक मामले वाले प्रत्याशी बन गए हैं। कासरगोड के रहने वाले सुरेंद्रन भाजपा के प्रदेश महासचिवों में से एक हैं। 

नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार, इन मामलों में 129 आरोप काफी गंभीर प्रकृति के हैं। आपराधिक मामले में भाजपा उम्मीदवार के बाद दूसरे स्थान पर केरल के इडुक्की क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार डीन कुरियाकोस हैं। उनके विरुद्ध 204 आपराधिक मामले लंबित हैं, जिनमें से 37 गंभीर प्रकृति के आरोप हैं। 

इसके बाद वाराणसी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ रहे अतीक अहमद 8० मामलों के साथ तीसरे, तेलंगाना के अदिलाबाद से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार बापू राव सोयम 55 मामलों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

वहीं इस सूची में पांचवे स्थान पर कांग्रेस के तेलंगाना से उम्मीदवार अनुमूल रेवत रेड्डी हैं। उनके विरुद्ध 42 मामले हैं जिनमें 19 गंभीर प्रकृति के हैं। 

Tags

Add new comment