कोलंबो: Sri Lanka में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 500 से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अब कुल मामलों का आंकड़ा 40 हजार के पार हो गया है।
Xinhua News Agency ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि शनिवार को कोरोना संक्रमित हुए कुल रोगियों की संख्या 40,282 तक पहुंच गई है। इसमें से 32,051 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके अलावा वायरस के कारण कुल 186 मौतें हो चुकी हैं।
अक्टूबर में 2 नए क्लस्टर सामने आने के बाद Sri Lanka अभी कोरोनावायरस की दूसरी लहर झेल रहा है। ये क्लस्टर राजधानी के मछली बाजार और बाहरी इलाके में बनी एक गारमेंट फैक्ट्री हैं। वहीं पश्चिमी प्रांत के स्कूल अक्टूबर से बंद हैं।