हाईकोर्ट के CBI जांच आदेश पर महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री का इस्‍तीफा, संजय राउत बोले: जांच एजेंसी भगवान थोड़े न है!

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्‍नर परमबीर सिंह के लेटर प्रसंग में बॉम्‍बे हाई कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच कराने के आदेश के बाद जहां प्रदेश के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने आज इस्‍तीफा दिया वहीं शिवसेना प्रवक्‍ता ने कोर्ट में जवाब दाखिल करने की बात कही है। 

शिवसेना के सांसद और प्रवक्‍ता संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र आघाड़ी सरकार हाई कोर्ट के आदेश का अध्ययन करेगी और फिर अपना पक्ष रखेगी। राउत ने कहा, ‘कोई भी जांच एजेंसी भगवान का अवतार नहीं है। मामला राजनीतिक है। हमारी परंपरा है कि हम न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करते हैं।’ राउत ने कहा कि आदेश पर गहराई से अध्ययन करने की जरूरत है जिसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे या उनकी और से सरकार से कोई टिप्पणी करेंगे।

परमबीर सिंह ने बॉम्बे हाई कोर्ट में गृहमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच की याचिका दायर की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि देशमुख ने सस्‍पेंड पुलिस अधिकारी सचिन वझे को 100 करोड़ रुपए की वसूली का टारगेट दिया था। अदालत ने कहा कि देशमुख पर लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हैं। ऐसे में इन आरोपों की जांच होना जरूरी है।

Add new comment