अमीर दोस्तों के कर्ज माफ कर रही BJP सरकार, किसान कर रहे खुदकुशी: प्रियंका गांधी

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में कर्ज में दबे एक किसान द्वारा कथित तौर पर खुदकुशी करने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों से मुंह मोड़े बैठी हुई है।

उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ''भाजपा सरकार ने एक तरफ चंद अमीर दोस्तों के 76000 करोड़ एक झटके में माफ कर दिए, दूसरी तरफ उप्र में हमारे किसान 35,000 रुपए के कर्ज के दबाव में आत्महत्या करने को मजबूर हैं।''
PunjabKesari
प्रियंका ने आरोप लगाया, "ये अन्याय है। किसानों पर कर्ज की मार पड़ी है और उप्र सरकार उनसे मुंह मोड़ के बैठी है।'' उन्होंने जो खबर शेयर की उसके मुताबिक कन्नौज में रतिराम यादव नामक एक किसान ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली क्योंकि वह भूमि विकास बैंक से लिया गया 35 हजार रुपये का कर्ज नहीं चुका सका।

Add new comment