शहीद सीताराम उपाध्याय की पुण्य तिथि में छलके मां के आंखों में आंसू

:: कमलनयन ::

गिरिडीह : बीते वर्ष 18 मई 2018 को कश्मीर में अमन के दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद गिरिडीह (पालगंज). निवासी ब्रजनंदन उपाध्याय व मा किरण देवी के छोटे सुपुत्र सीताराम उपाध्याय की पहली  पुण्य तिथि शनिवार को उनके पैतृक गांव पालगंज के महादेव मण्डा में मनायी गयी। कार्यक्रम कि दौरान  शहीद को  श्रद्धांजलि दी गयी।इस श्रधांजलि  कार्यक्रम  जब शहीद की माँ स्टेज पर चढ़ी तो उनकी आंखों में आंसू छलक गए।इतना ही नही वे खुले दिल से अपने शाहिद लाल के प्रतिमा पर मात्र एक हाथ से ही पुष्प अर्पित कर स्टेज से उतर कर घर चली गयी।बाद में पिता को भी घर ले जाया गया।कार्यक्रम में उपस्थित भीड़ ने दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर उनके नाम भारत की अमर गाथा में लिखे जाने का प्रण लिया गया।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह विधायक निर्भय शाहाबादी,शाक द्विपीय  महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय,बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय आदि लोग थे।बारी बारी से सभी ने सीताराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।सबसे पहले शहीद के पिता व विधायक ने दीप प्रज्वलित किया ।विधायक ने मंच पर बैठे शहीद के पिता को उन्हें शहीद की प्रतिमा तक लाया और शहीद बेटे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करवाया।फिर पत्नी रेशमी व उनके दोनो बच्चों ने पुष्प अर्पित कीये ।कार्यक्रम को ले स्थानीय लोगों ने विशेष तैयारी कर रखी थी। भीड़ भी काफी लोगों की थी।शहीद सीताराम उपाध्याय अमर रहे जैसे खूब नारे लगे।सीताराम के बड़े बड़े बैनर के साथ यहाँ तिरंगा झंडे भी लहराए गए थे।कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने शहीद के परिवार को सरकारी उपेक्षा की बात रखी इसपर  विधायक ने सभी वक्तव्य  को किनारे करते हुए शहीद के परिजनों को मिलने वाली हर सुविधा का जिक्र करते हुए उन्हें मिलने वाले सभी प्रकार की फाइलें की रफ्तार को आगे बढाने का श्रेय लेते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि सभी कार्य सरकारी स्तर पर हो रहे हैं। और यथाशीघ्र  शहीद की पत्नी को सरकारी नोकरी का नियुक्ति पत्र भी मीलेने का भरोसा दिलाया। इस कार्यक्रम  की शोभा कई कवियों ने भी कविता पेश  कर बढ़ायी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बासुकीनाथ उपाध्याय व संचालन शरत भक्त ने किया।मौके पर दिलीप उपाध्याय,प्रमुख सिकन्दर हेम्ब्रम,मुखिया कांति देवी,बबलू भारद्वाज,अभिनव उपाध्याय,संत कुमार ललु, सुमित सिंह,सदानंद बर्मा,कौलेश्वर दास, योगेंद्र तिवारी,प्राण भक्त,दिनेश सोनार,रामाकान्त मिश्रा, सोनू उपाध्याय,सिंटू सिंह,प्रेम कुमार,ग्रीष्म भक्त,निकुंज भक्त,गोविंद मल्लाह,मनोज साव आदि लोग थे।

Sections

Add new comment