झाविमो प्रमुख और झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लंबे-चौड़े वायदे कर देश और राज्य की सत्ता पर काबिज हुई, भाजपा सरकार ने देश और राज्य की जनता के साथ विश्वासघात किया है। न महंगाई कम हुई और न ही बेरोजगार युवकों को रोजगार ही मिला। इस सरकार के सभी वायदे सफेद झूठ साबित हुए, लिहाजा आमजनों को चाहिए कि वह इस झूठी सरकार को उखाड़ फेंके। गुरुवार को झारखंड विकास युवा मोर्चा द्वारा आयोजित पदयात्रा में शामिल होकर खरगडीहा से जमुआ पहुंचे मरांडी ने साफ तौर पर आसन्न लोकसभा चुनाव का आगाज करते हुए करते हुए कहा कि कोडरमा की जनता ने पूर्व में भी उन्हें प्रतिनिधित्व का अवसर दिया है,आसन्न चुनाव में भी वे फिर अवसर मांगने आये हैं, ताकि वे इस क्षेत्र की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि झारखंड समेत पुरे देश मे आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन से बेदखल करने का साजिश किया जा रहा है। कारपोरेट मित्रों को खुश करने के लिए पीएम मोदी और इनके सलाहकार गरीब किसानों की जमीन छीन रहे हैं। इन्हीं के राज में बैंकों को लूटकर बड़े कारोबारी विदेशों में शरण लिए हुए हैं। पदयात्रा को संबोधित करते हुए झारखंड विकास युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि बाबुलाल मरांडी के पास देश और राज्य के विकास का स्पष्ट विजन ने यही वजह है कि झारखंड के युवा श्री मरांडी के नेतृत्व में गोलबंद हो रहे हैं और आने वाले चुनाव में यही युवा बदलाव के वाहक बनेंगे। पदयात्रा में सत्यनारायण दास,विकाश मंडल, रविन्द्र यादव, लक्ष्मण स्वर्णकार, शोभा यादव, महेश राम, मीरा तिवारी, बुलेट देव, अजय रंजन, सुरेंद्र प्रताप, ताहिर हुसैन, मुस्लिम अंसारी,, अबुजर नोमानी, महेंद्र वर्मा, पियारी राणा, नरेश यादव, इसरेल अंसारी, दयानंद राय समेत कई अन्य शामिल थे।