कोडरमा में परिवर्तन की हवा चल रही है: राजकुमार यादव

:: कमलनयन ::

माले प्रत्याशी ने कहा कि 2014में मोदी सरकार ने जो जो वायदे किये थे सभी फरेब सावित हुए हैा  हर मौर्चे पर मोदी सरकार ने देश की जनता को छलने का काम कर संविधान बदलने की फिराक में है। इस लिए समय की मांग है  देशहित में लोकतत्रं की रक्षा के लिए  मोदी सरकार का हटना जरूरी है।

गिरिडीह:  भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि कोडरमा ससंदीय क्षेत्र में इस बार परिवर्तन की हवा चल रही हैा उन्होनें दावा किया कि भाकपा माले की एतिहासिक जीत होगी ।क्यो कि इससे पहले जिन लोगों ने कोडरमा का प्रतिनिधित्व किया ,चाहे वो जेवीएम हो या बीजेपी सभी ने क्षेत्र की जनता को धोखा देने का काम किया है। माले प्रत्याशी ने कहा कि 2014में मोदी सरकार ने जो जो वायदे किये थे सभी फरेब सावित हुए हैा  हर मौर्चे पर मोदी सरकार ने देश की जनता को छलने का काम कर संविधान बदलने की फिराक में है। इस लिए समय की मांग है  देशहित में लोकतत्रं की रक्षा के लिए  मोदी सरकार का हटना जरूरी हैा  श्री राजकुमार ने कहा कि  माले की जीत ुहई तो कोडरमा के इलाके से हर साल  हजारों युवा विदेशों में रोजगार की लालसा में असुरक्षित जीवन गुजारने को विवस है ,उसे रोकने का काम करेगी ।क्षेत्र के विस्थापन का जीवन जीरहे लोगो का पूर्नवास करेगी। इन समस्याओं को ससंद में माले प्रमुखता से उठाने का काम करेगी। माले नेता ने कहा कि राफेल के मुद्दे पर भाजपा वेनकाब होगयी है। सुप्रिम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर पुर्नविचार  याचिका  में मोदी सरकार अब बचनही सकती है।  उन्होने कहा कि जीएसटी और नोटबंदै मोदी सरकार की विफल नीतियों की बानगी है।

Sections

Add new comment