व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में देव शंकर मालाकार की हत्या की गई थी

Approved by Anonymous (not verified) on Tue, 02/12/2019 - 22:15

:: अजय शर्मा ::

गुमला: गुमला शहर का चर्चित देव शंकर मालाकार हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस ने सफलता पाते हुए हत्या की साजिश रचने वाले फुल विक्रेता अशोक जयसवाल पिता स्व. बाडो साव चेटर अमृत नगर निवासी एवं सुपारी लेने वाला लक्ष्मण सिंह पिता स्व. सुनील सिंह चेटर को गिरफ्तार कर गुमला एसपी अश्विनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में पेश करते हुए मालाकार हत्या की गुत्थी सुलझाने पर गठित की गई पुलिस टीम में एसडीपीओ विमल कुमार, थाना प्रभारी राकेश कुमार सहित रामकुमार सिंह, बबलू बेसरा,राकेश कुमार, संदीप टोप्पो, कारलुस मिंज, पवन कुमार पुलिस बल को श्रैय देते हुए बताया कि देव शंकर मालाकार की हत्या कराने के लिए मुख्य रूप से व्यापारिक प्रतिस्पर्धा कारण रही है मालाकार की हत्या कराने के लिए फुल विक्रेता अशोक जयसवाल ने लक्ष्मण सिंह से मुलाकात कर कहा था कि मेरा व्यापार ठप पड़ गया है देव शंकर मालाकार मुझसे कम दर पर फुल सजाने का काम कर रहा है इसलिए उसकी हत्या करने की जरूरत है और इसके लिए अशोक ने लक्ष्मणसिंह को सुपारी के रूप में पहली किस्त में बीस हजार रूपये दी फिर दिनांक पन्द्रह जनवरी को एक साजिश रच कर देव शंकर मालाकार को लक्ष्मण सिंह, रवि साहु उर्फ मोडल, मिन्नत खान, देवराज एवं एक अन्य नाटा कद का युवक में से रवि नामक युवक ने शंकर मालाकार को फोन कर गुमला जेल के पास फुल सजाने के नाम पर बुलाया और फुलवारटोली के लिए रवि साहू शंकर मालाकार के मोपेड़ पर साथ बैठा जबकि अन्य लोग बाइक से निकले व सुनसान जगह पर शंकर मालाकार की हत्या उसके मफलर से गला घोट कर कर दिए थे। पुलिस के समक्ष अभियुक्तो ने यह ब्यान भी दिया है कि अशोक जयसवाल ने पैसा देने की बात कह कहा था कि सबकुछ शांत रहने पर और तुमलोगों के द्वारा कुछ नही बताने पर आगे की किश्त राशि और दे दी जाएंगी। किश्त लेने के लिए रवि साहु के साथ मन्नत खान भी साथ आया था।

Sections

Add new comment