गुमला: 18वां राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला में आयोजित कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक हुई । उप विकास आयुक्त नागेंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में बताया गया कि मुख्य आयोजन परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम पार्ट 2 में होगा। 15 नवंबर को आयोजित विकास मेला में एक करोड़ की परिसंपत्ति वितरण होगा। 17 से अधिक विभागों को स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी आयोजित करने का निर्देश दिया गया। संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बख्तर साय मुंडल भवन में करने का निर्णय लिया गया। मुख्य कार्यक्रम स्थल में स्थापना दिवस पखवाड़ा के दौरान सम्पन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने सभी कार्यालयों में विद्युत सज्जा अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया । स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण आदि के कार्यक्रम प्रातः काल में होंगे।बैठक में उप विकास आयुक्त के अलावे परियोजना निदेशक आईटीडीए कृष्ण कुमार, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, सदर एसडीओ श्रीमति मेनका, जिला योजना पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
राज्य स्थापना दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति हेतु कलाकारों का चयन प्रतियोगिता
गुमला: नगर भवन गुमला में खेलगांव राँची में आयोजित राज्यस्तरीय सांस्कृतिक कला प्रदर्शन एवं जिला स्तर पर जिला मुख्यालय गुमला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हेतु कला दलों का चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
खेलगांव रांची में कला संस्कृति निदेशालय के तत्वाधान में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करने हेतु शांति भगत एवं उसके दल ने खड़िया नृत्य, मधुकुंज गुमला ने मर्दाना झूमर-वासुदेवा ऐ प्रभु चक्रधारी....., बिंदेश्वर महतो की टीम ने -साजन साजन.... और माधुरी मिंज की टीम ज्योतिसंगम संस्थान ने कड्सा नृत्य व घोड़ा नृत्य, सुषमा नाग की टीम ने कड़सा नृत्य, समीर बिलुंग की टीम ने खड़िया नृत्य, नाजिया नाज की टीम ने नागपुरी नृत्य तथा गान, लक्ष्मण लोहरा की टीम ने नागपुरी नृत्य की प्रस्तुति की। जिला के 2 सर्वश्रेष्ठ टीमों को चयन कर राज्य स्तर पर जिला का प्रतिनिधित्व करने के लिए गठित समिति ने चयन प्रक्रिया का संपादन किया। जिला स्तर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हेतु विद्यालय के बच्चों ने एकल व सामूहिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसके अलावा ऑक्सफोर्ड स्कूल, माउंट ओलिव स्कूल सहित लूथेरन व जतरा टाना भगत स्कूल पुगु स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति की।
निर्णायक मंडली में जिला योजना पदाधिकारी पदाधिकारी अरूण सिंह, जनसम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उराँव , सेवानिवृत्त शिक्षक डोमन राम मोची तथा प्रोफेसर रागीव मौजूद थे।
-अजय शर्मा