मोदी के जन्मदिन पर वाराणसी के मंदिर में चढ़ाया सोने का मुकुट

:: न्‍यूज मेल डेस्‍क ::

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके एक प्रशंसक ने इस दिन को खास बनाने के लिए संकट मोचन मंदिर में भगवान हनुमान को 1।25 किलो वजन के सोने का मुकुट भेंट किया। आपको बता दें कि प्रशंसक का नाम अरविंद सिंह है और प्रधानमंत्री के जन्मदिन से एक दिन पहले इन्होंने सोमवार को मंदिर में प्रसाद भी बनाया था।

सिंह के अनुसार “लोकसभा चुनावों से पहले नरेंद्र मोदी के जीतने और दोबारा वाराणसी का प्रतिनिधत्व करने को लेकर संकल्प किया था। जिसके एवज में मन्नत अनुसार भगवान हनुमान को 1।25 किलो वजन का सोने का मुकुट भेंट किया गया।

इस मामले पर मंदिर के एक पुजारी का कहना है कि जो काम पिछले 75 साल में नहीं हुआ वो काम प्रधानमंत्री ने 5 साल में करके दिखाया है। प्रधानमंत्री मोदी और भारत भी सोने की तरह चमकता रहे इसी उम्मीद के साथ उनके जन्मदिन पर भगवान हनुमान को सोने का मुकुट भेंट किया गया। यह काशी के लोगों की तरफ से उनके लिए भेंट है।

आपको बता दें कि सोमवार की रात, प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद पहुंचे जहां हवाई अड्डे पर उनका स्वागत गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने किया। इस बार वह गुजरात में ही अपना जन्मदिन मनाएंगे। गौरतलब है कि भाजपा 14 सितंबर से 20 सितंबर तक प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को ‘सेवा सप्त’ के रूप में मना रही है। पार्टी ने घोषणा की है कि इस सप्ताह भर की अवधि के दौरान देश भर के पार्टी नेताओं द्वारा कई सामाजिक पहल किए जाएंगे।

Add new comment