चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर रविवार को दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वो लगातार दूसरी बार हरियाणा के सीएम होंगे। चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की एक मीटिंग चल रही थी, जो खत्म हो गई है। इस मीटिंग में खट्टर को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इस मीटिंग के बाद मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ये जानकारी दी कि खट्टर ही हरियाणा के अगले सीएम होंगे।
मनोहर लाल खट्टर अब राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। हालांकि ये सिर्फ अब औपचारिकता रह गई है। आपको बता दें कि हरियाणा के सीएम का चेहरा तो तय हो गया है, लेकिन डिप्टी सीएम का अभी तय नहीं हो पाया है। हालांकि इस बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी है कि हरियाणा में डिप्टी सीएम दो होंगे। एक बीजेपी का तो एक जेजेपी का। बीजेपी की तरफ से अनिल विज का नाम आगे चल रहा है तो वहीं जेजेपी की तरफ से दुष्यंत चौटाला और उनकी मां नैना चौटाला का नाम चल रहा है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने बीजेपी का सहयोग करने का फैसला किया था। शुक्रवार देर शाम गृहमंत्री अमित शाह और जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के बीच हुई मीटिंग में ये फैसला लिया गया था। दोनों पार्टियों के बीच ये तय हुआ है कि मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा और डिप्टी सीएम पद जेजेपी को देने का फैसला लिया गया था।
आपको बता दें कि हरियाणा के चुनावी नतीजों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था, लेकिन बीजेपी फिर भी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी थी। पहले ये खबरें सामने आई थीं कि निर्दलीय विधायको का समर्थन हासिल कर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है, लेकिन शुक्रवार रात को अमित शाह और दुष्यतं चौटाला के बीच हुई मीटिंग में सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया। इस मीटिंग में मनोहर लाल खट्टर और जेपी नड्डा भी मौजूद थे।